डीएलएड सत्र का समापन,
प्रशिक्षु शिक्षकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया आयोजन
रोहतास- जिले के तिलौथू कन्या मध्य विद्यालय परिसर में एनआईओएस द्वारा संचालित दो वर्षीय डीएलएड प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम बैच का प्रशिक्षण शनिवार को समापन हो गया। इस मौके पर सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्र प्रभारी सह समन्वयक रंजीत प्रसाद ने किया । कार्यक्रम में प्रशिक्षु शिक्षकों के द्वारा कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। प्रशिक्षु शिक्षकों ने अपने गुरुओं के सम्मान में गीत संगीत कविता शेरो शायरी आदि प्रस्तुत किया।
समन्वयक रंजीत प्रसाद ने बताया कि सरकार के द्वारा शुरू किए गए डीएलएड के प्रथम सत्र 2017-19 का आज समापन हो गया । सभी सफल प्रशिक्षुओं को उनके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामना देता हूँ। पर्यवेक्षक विजय कुमार राजीव रंजन ने भी प्रशिक्षुओं को सफल जीवन के लिए शुभकामना दी। कार्यक्रम का संचालन कन्हैया शर्मा ने किया। मौके पर वकील अहमद गोवर्धन चौधरी आशीष कुमार संजय यादव सहित कई अन्य मौजूद थे।