क्लिनिक में आग लगने से मची अफ़रा तफ़री !

प्रेमनगर थाना क्षेत्र के एक डॉक्टर के क्लीनिक के बेसमेंट में आग लगने से अफ़रा तफ़री मच गई । दो दमकल लगाकर आग पर काबू पाया गया ।

देर रात पुलिस और फ़ायरब्रिगेड के कई अधिकारी मौके पर मौजूद थे । टी.वी चेस्ट रोग विशेषज्ञ डॉ . हरीश वैष्णव का क्लीनिक आई वी आर आई के सर्विस लेन रोड पर है । इसमें ऊपर डॉक्टर दिन में ओपीडी करते हैं तो नीचे बेसमेंट में दवाएं और ज़रूरी सामान भरा रहता है । पड़ोस में ही गौरव मेडिकल स्टोर है । मंगलवार रात करीब साढ़े 11 बजे क्लीनिक के बेसमेंट में किसी वजह से आग लग गई । देखते ही देखते आग बेकाबू हो गई और लपटें बाहर निकलने लगीं । आसपास से गुज़र रहे लोगों ने इसकी सूचना डॉक्टर और पुलिस को दी । पुलिस ने दमकल बुला ली । पहले एक और फिर दूसरी दमकल आई तो थोड़ी देर में ही आग पर काबू पा लिया गया । इस दौरान काफी भीड़ मौके पर जमा हो गई । एफएसओ सोमदत्त ने बताया कि आसानी से आग पर काबू पा लिया गया । आग लगने की वजह की जांच की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: