मंदिर एवं अस्पतालों पर चलाई गई स्वच्छता अभियान
उजियारपुर प्रखंड के सलेमपुर में नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर बिहार से संबद्धता प्राप्त ”युवा सौर्य” युवा मंडल के प्रतिनिधियों के द्वारा निजी अस्पताल में स्वच्छता अभियान के तहत सफाई की गई।
युवा सदस्यों के द्वारा अस्पताल भ्रमण करते हुए अस्पताल परिसर में झाड़ू लगाकर व झोलझाल कर सफाई की गई। वही सीढ़ियों तथा बाहर के प्रांगण को देख कर युवा सदस्यों एवं अस्पताल कर्मियों के द्वारा सफाई की गई। इसके बाद कार्यकारिणी सदस्यों के द्वारा ठाकुरबाड़ी मंदिर पर भी स्वच्छता अभियान चलाया गया।
मंदिर परिसर में पड़े कूड़े कचड़ो को कूड़ेदान में रखकर एवं मंदिरों की सीढ़ियों की सफाई कर स्वच्छता के प्रति एक अलग संदेश देने की कोशिश की गई। इस अवसर पर स्वच्छता बनाए रखने के लिए समूह नेता साकेत राज ने दोनों स्थानों पर शपथ ग्रहण करवाई। मौके पर राजा अमित संतोष संजीव सोनू साकेत राज एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
रमेश शंकर झा समस्तीपुर बिहार