भारत बन्द के समर्थन में सपाई उतरे सड़को पर,
बरेली।भारत बंद के समर्थन में आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ज़िला अध्यक्ष अगम मौर्य के नेतृव में सपा कार्यक्रताओ ने प्रमुख दामोदर पार्क चौराहे पर धरना प्रदर्शन,किया
सपा कार्यक्रताओ ने किसान आंदोलन और भारत बन्द के समर्थन में नारे बाजी की पुलिस ने कार्यकर्ताओं को घसीट कर बस में भरा और पुलिस लाइन पुलिस लाइन पहुंचाया सपा कार्यक्रताओ ने, पुलिस पर लाठी चार्ज का आरोप लगाया , एक कार्यकर्ता के आयी चोट जिससे उसके सर से निकला खून। इसपर सपा कार्यकर्ता भड़क गए, किसानों के समर्थन में सपा कार्यक्रताओ में प्रमोद यादव एडवोकेट, गौरव सक्सेना, संजीव यादव, हैदर अली, अरविंद यादव, शमीम खान सुल्तानी
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट !