लखनऊ के मोहनलालगंज में मिट्टी का खनन जोरों पर
मोहनलालगंज में मिट्टी का खदान जोरों पर मिट्टी का खदान चलते हुए आम जनमानस के रास्तों को पूरी तरह से खनन माफिया बना देते हैं
रास्ते को दलदल जिससे आम जनमानस को बहुत से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है हमारे माननीय मुख्यमंत्री जी कहते हैं की सड़कों को हम गड्ढा मुक्त बनाएंगे लेकिन इन खनन माफियाओं मिट्टी के खदानों अवैध खनन पर सरकार और पुलिस प्रशासन शासन कब रोक लगाएगा यह अपनी मनमानी लगातार करते रहते हैं अपनी दबंगई और पैसों के लेनदेन से रातों दिन खुलेआम पुलिस के नाक के नीचे से मिट्टी से भरे डंपर लगातार चलाते रहते हैं इन पर सरकार कब तक मेहरबान रहेगी और इनकी मनमानी तब तक चलती रहेगी इस तरह मोहनलालगंज के संकट मोचन की रोड को दल दल के रूप में बनाकर छोड़ दिया है इन मिट्टी के खनन माफियाओं ने कल ही रात में हमने अवैध मिट्टी का खनन के विषय में हमने कल ग्रुप में डाला था और आज दिन में लगातार डंपर चलते रहे और रास्ते को दलदल बनाकर रख दिया है मेरा एक सवाल है मोहनलालगंज के शासन प्रशासन और कुछ डिज़ाइनर पत्रकारों से आखिर कब तक यह धांधली कब तक चलेगी और आम जनता कब तक पिसती रहेगी आखिर कब तक आप सभी लोग अपना कालर ऊंचा करते रहेंगे ।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ