लखनऊ खाला बाज़ार चौकी प्रभारी व रिक्शा चालक में हुई भिड़ंत !
लखनऊ देश में चल रहे संक्रामक रोग से बचाव के लिए देश के प्रधानमंत्री व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, पुलिस कमिश्नर लखनऊ,ज़िलाधिकारी लखनऊ के अनेकों प्रयासों के बाद भी देश की जनता घर में रुकने का नाम नहीं ले रही है !
पुलिस भी क्या करें हर प्रयास में लगी जनता घर के बाहर ना निकले लेकिन जनता भी मजबूर अगर नहीं निकलती तो उसके छोटे-छोटे बच्चों को कैसे खाना मिलेगा दोनों मजबूर पुलिस और जनता में भिड़ंत होना तो जरुरी देखने को मिलता है खाला बाजार थाने के अंतर्गत आने वाले ऐशबाग रोड धर्म कांटे के सामने एक रिक्शा चालक को जिसका नाम भूरे पुत्र खलील अहमद है वह रिकशे से जा रहा था एक चौकी प्रभारी राकेश कुमार कनोजिया ने उसको रोका इस बात को लेकर दोनों में कहा सुनी होने लगी बात की नहीं बढ़ गई कि हाथापाई की नौबत आ गए मौके पर खाला बाजार थाना प्रभारी पहुंचकर रिक्शा चालक को थाने लिए आई और कार्रवाई करनी शुरू करती !
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ