सभ्यता और संस्कृति तथा आर्थिक विकास सिटी डेवलपमेंट प्लान का बनाया जाए जरूरी हिस्सा : मंडलायुक्त
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली
बरेली की सभ्यता और संस्कृति तथा आर्थिक विकास सिटी डेवलपमेंट प्लान का बनाया जाए जरूरी हिस्सा : मंडलायुक्त
बरेली, 13 जुलाई। मंडलायुक्त श्रीमती सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि बरेली सिटी डेवलपमेंट प्लान में भविष्य की आवश्यकताओं के दृष्टिगत वेंडिंग ज़ोन, नाईट मार्केट तथा आवागमन, परिवहन के विशेष प्रावधान किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सम्बंधित कंसल्टेंट एजेंसी विभिन्न विभागों के साथ समन्वय बनाकर वास्तविकताओं पर आधारित प्लान तैयार कर प्रस्तुत करे।
मंडलायुक्त आज कमिश्नरी सभागार में बरेली सिटी डेवलपमेंट प्लान के विजन डाक्यूमेंट से सम्बंधित बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं। बैठक में जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी, नगर आयुक्त श्री अभिषेक आनंद, उपाध्यक्ष बीडीए श्री जोगेन्दर सिंह, एसपी ट्रैफिक श्री राम मोहन सिंह, संयुक्त आयुक्त उद्योग श्री ऋषि रंजन गोयल सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
मंडलायुक्त श्रीमती सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि प्लान में भविष्य की ट्रैफिक आवश्यकताओं के दृष्टिगत एकीकृत प्लान तैयार किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आवागमन तथा परिवहन आने वाले दिनों में और अधिक विस्तार वाले क्षेत्र हैं, इन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाए।
उन्होंने सीवर तथा ड्रेनेज जैसी मूलभूत आवश्यकता पर भी विशेष ध्यान दिए जाने पर जोर दिया जाए। उन्होंने कहा कि बरेली की प्राचीन सभ्यता और संस्कृति के क्षेत्रों को भी सिटी प्लान का हिस्सा बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बरेली को नाथ नगरी होने का गौरव प्राप्त है, सिटी प्लान में बरेली के सभी नाथ मंदिरों के आस पास के क्षेत्रों का विकास किए जाने से सम्बंधित आवश्यक प्रावधान किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि मंदिरों तक जाने के रास्ते तथा मंदिर परिसर के आस पास पार्किंग की भी उचित व्यवस्था प्लान का हिस्सा होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि बरेली में पर्यटन के पर्याप्त अवसर मौजूद हैं, इसके विकास के लिए दूरगामी परियोजना तैयार की जानी चाहिए।
मंडलायुक्त श्रीमती सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि पैठानी और चंदैरी हस्तकला के विकास एवं उसके विपणन के प्रबंधन की तर्ज पर बरेली की जरी जरदोजी की भी उन्नति की जा सकती है। उन्होंने कहा कि भविष्य में विभिन्न हस्तकलाओं का महत्व और अधिक बढ़ने वाला है, बरेली की जरी जरदोजी तथा बैम्बू फर्नीचर के लिए भविष्य में बहुत बड़े अवसर आ सकते हैं। उन्होंने कंसल्टेंट एजेंसी से कहा कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों का वे स्वयं सर्वें करें और सर्वें आधारित प्लान प्रस्तुत करें।