सिविल डिफेंस ने स्कूल दिया प्रशिक्षण , किया वृक्षारोपण
बरेली में पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोहाडा पीर में सिविल डिफेंस पोस्ट शाहाबाद अलखनाथ प्रखंड द्वारा
एक दिवसीय प्रशिक्षण और वृक्षारोपण का किया गया, जिसके मुख्य अतिथि सिविल डिफेंस के उप नियंत्रक अशोक गौतम रहे, और चीफ वार्डन राजीव शर्मा थे इसअवसर पर स्कूल के बच्चों को दैवीय आपदा और दुघर्टना के समय आबश्यक कदम उठाने के बारे में जान कारी दी गई सिविल डिफेंस की तरफ से अजय अग्रवाल, हरीश भल्ला, अफ़रोज़ मियां, पवन कालरा, अनिल कुमार, कमल जीत कौर, गीता दोहरे, विशाल सक्सेना, आशीष अग्रवाल, स्कूल स्टाफ में अल्पना दीक्षित, रेणु बाला, मो तस्लीम, मोईन, अंजू लता, आदि उपस्थित रहे