सिविल डिफेंस ने 57 वें स्थापना दिवस पर किया ध्वजारोहण किया रक्तदान

आज बरेली में सिविल डिफेंस के 57 वें स्थापना दिवस पर जिला अधिकारी बरेली ने पहुंचकर ध्वजारोहण किया। सिविल डिफेंस के 25 वार्डन ने अब तक रक्तदान किया है।चीफ वार्डन का कहना है रक्त दाताओं की संख्या बढ़कर आज 80 तक होने वाली है।

बरेली में सिविल डिफेंस के कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में उसकी 57 वें स्थापना दिवस के मौके पर ध्वजारोहण किया गया।इस मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने ध्वज को फहराया। सिविल डिफेंस लगातार कोई ना कोई जनहित के काम करती रहती है। इसी के तहत आज सिविल डिफेंस के द्वारा रक्तदान का शिविर लगाया गया। जिसमें अब तक सिविल डिफेंस के 25 वार्डन ने रक्तदान किया।चीफ वार्डन राजीव शर्मा का कहना है कि आज रक्त दाताओं की संख्या बढ़कर 80 तक जाने वाली है। कल रात बरेली के ओरिएंटल एरोमेटिक फैक्ट्री के अंदर आग लग गई थी।राजीव शर्मा ने कहा कि हमारे वार्डन वहां भी पहुंचे थे,और वहां पर आग को बुझाने के लिए लगे लोगों का उत्साहवर्धन भी किया था।

बाइट – राजीव शर्मा, चीफ वार्डन सिविल डिफेंस।