शहर विधायक डॉ अरुण कुमार ने सड़क निर्माण का किया शिलान्यास
बरेली (हर्ष सहानी) : नगर विधायक माननीय डॉ. अरुण कुमार ने आज मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित योजना के अंतर्गत संजय नगर, सैनिक कालोनी गली नंबर 6 बंटी के मकान से मठिया तक, सर्वेश रस्तोगी के मकान से ओमप्रकाश के मकान तक,
गंगवार क्लिनिक से राजेश के मकान तक, प्रतिमा स्कूल से रामसहाय राठौर के मकान तक तथा रामप्रताप के मकान से पीके बनर्जी के मकान तक नाली व इंटरलाकिंग सड़क निर्माण कार्य, बिहारमानगला बन्नूवाल नगर फेज 2 में त्रिभुवन टाइल्स से बुद्धसेन के मकान तक,
पप्पू दिवाकर के सामने वाली गली में नाली व इंटरलाकिंग सड़क निर्माण कार्य तथा बिहारमानगला बन्नूवाल नगर फेज 2 में आशा कौशिक के मकान से सुरेंद्र के मकान तक व अरविंद शर्मा के मकान के सामने से चौराहे तक नाली व इंटरलाकिंग सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।
उक्त कार्यों में कुल धनराशि 47.11 लाख रुपये का व्यय होगा। इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों द्वारा सड़क बनाए जाने से माननीय विधायक जी का आभार वक्त किया।
शिलान्यास कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी शैलेन्द्र भूषण, लेखाकार अपर अभियंता नरेंद्र कुमार जयसवाल तथा संबंधित ठेकेदार एवं स्थनीय नागरिक उपस्थित रहे।