चर्च एसोसिएशन ने पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीदों की याद में दी श्रद्धांजलि !
बरेली चर्च एसोसिएशन ने पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीदों की याद में दी श्रद्धांजलि । आज दिनांक 16 . 02 . 2019 को सांय 5 बजे क्राईस्ट मैथोडिस्ट चर्च के प्रागंण में सभी चर्चा के धर्मगुरूओं व चर्च के लोगों ने मोमबत्ती जलाकर व प्रार्थना करके जम्मू कश्मीर के पुलवामा में = सी0आर0पी0एफ0 के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले में 40 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी और दो मिनट का मौन रहकर सभी लोगों ने संयुक्त रूप से प्रार्थना की ।
एसोसिएशन के अध्यक्ष पास्टर जोत सिंह ने दुःख प्रकट करते हुए कहा कि हम अपने देश व देश की एकता के लिए हमेशा एक साथ खड़े है व शहीदों की आत्मा की शांति के लिए और उनके परिवारों की सुख , शांति व धैर्य के लिए प्रार्थना करते हैं । मसीह समाज के समस्त लोगों ने पुलवामा में हुए आतंकवादी घटना को बहुत ही शर्मनाक बताया और गहरा दुःख प्रकट किया । जवानों के काफिले पर आतंकवादी घटना दिल दहलाने वाली है इसकी जितनी निन्दा की जाये कम है । शोक की इस udharyघड़ी में पूरा देश आहत है । आतंकवादियों का यह घिघौना काम इन्सानियत को शर्मसार करने वाला है । सरकार शीघ्र कठोर कदम उठाकर आतंकवादियों के खिलाफ उचित कार्यवाही करें । । शोक सभा में पादरी जोत सिंह , पादरी सुनील के मसीह , पादरी संजीव एस मसीह , पास्टर ए . प्रसाद , मेजर अयूब मसीह , पास्टर जौन मैथ्यू , पास्टर संजीव चौधरी , पास्टर संजीव लाल , पास्टर सुशील मसीह , पास्टर विलयम सैमवल , पास्टर यूनन , पास्टर परमिन्दर मैसी , पास्टर एलवा चरन , पास्टर संजय पाल और सभी चर्चे के लोग उपस्थित रहे ।