चुनाव आयोग पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन ने उठाया सवालिया निशान !
उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण का मतदान बरेली सहित कई जिलों में बड़े उत्साह से किया जा रहा है। मतदाता सुबह से अपना काम धंधा छोड़ कर बूथों पर जाकर लाइन मे लग गए और अपने चुने हुए प्रत्याशी को मतदान करने के लिए कड़ी धूप मे भी डटे रहे।
मतदाता उस समय काफी निराश दिखायी दिए जब आरोपों की मूर्ति EVM अपनी पुरानी चाल पर चलती नजर आई जैसा कि बार बार खराब होना बटन अपने प्रत्याशी का दबाना और वोट दूसरे प्रत्याशी को जाना। जब इसी बीच कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण सिंह एरन थाना सी बी गंज के मतदान स्थल ITI पर दौरा करने पहुंचे तो काफी निराश दिखायी दिए। कांग्रेस प्रत्याशी एरॉन ने EVM पर बड़ा सवालिया निशान उठाया और जिले भर मे कई बूथों पर EVM मे गड़बड़ी मे बात कही…
बरेली से कामरान अली की रिपोर्ट