चौपला पोस्ट सिविल डिफेंस ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
बरेली (अशोक गुप्ता )- चौपला पोस्ट सिविल डिफेंस ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान सुनियोजित मतदाता एवं चुनावी सहभागिता के अंतर्गत सिविल डिफेंस पोस्ट चौपला के द्वारा लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है
पोस्ट के द्वारा डोर टू डोर कैंपेन चलाया गया रंगोली तथा दीपोत्सव के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा चुका है उसी क्रम में आज पोस्ट चौपला की पोस्ट वार्डन अर्चना राजपूत के द्वारा उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा श्री राकेश कुमार मिश्रा के निर्देशन में डोर टू डोर कैंपेन के माध्यम से स्थानीय बिहारीपुर में लोगों को कल 14 फरवरी 2022 को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का निवेदन किया गया
और उनके 1-1 वोट चुनाव के लिए कितना जरूरी है यह समझाया गया इस लोकतंत्र के त्योहार में प्रत्येक नागरिक की सहभागिता होना आवश्यक है तभी हम एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं ।
इसी के साथ लोगों से अपने बूथ पर जाकर मतदान करने की अपील की गई तथा लोगों ने भी कल मतदान करने का आश्वासन दिया गया।
प्रधानाचार्य दीप्ति वार्ष्णेय के निर्देशन में अर्चना राजपूत के साथ स्वयंसेवी छात्राओं ने बिहारीपुर के बूथ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरेली पर लोगों के स्वागत के लिए सुंदर रंगोली सजाकर गुब्बारे भी लगाए