चोरों का आतंक , कोतवाली और एसपी सिटी ऑफिस के पास दुकान में चोरी !
बरेली में चोरों का आतंक एसपी सिटी ऑफिस के पास शाइन स्टार इलेक्ट्रॉनिक्स मोबाइल शॉप की दुकान से लाखों की चोरी दुकान की छत पर लगे शीशे को काटकर की गई चोरी !
दुकानदार मोहम्मद साजिद कुरैशी का आरोप लाखों के मोबाइल समेत 15 हजार की नगदी ले गए चोर ! दुकानदार ने थाना कोतवाली पुलिस को सूचना दी ! पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी ! दुकानदार मोहम्मद साजिद कुरैशी आजम नगर थाना कोतवाली का रहने वाला है , दुकान नॉवल्टी चौराहे पर शाइन स्टार इलेक्ट्रॉनिक के नाम से है !