चोरी की बाईके बेचते पकड़े गए साले- बहनोई !

बाइक चोर गैंग के दो सदस्यों को जीआरपी ने पकड़ लिया । उन चारों को तीन बाइकें बरामद हुई हैं ।

इंस्पेक्टर जीआरपी किशन अवतार ने बताया कि फरीदपुर रेलवे स्टेशन के पास कुछ युक्क बाइकों का सामान बदलकर दूसरी नम्बर प्लेट लगवाकर बेच रहे थे । जीआरपी ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया । उन्होंने बताया कि वे बाइकों के इंजन व चेसिस नंबर बदलकर उनके इंजनों को बेच देते थे । पकड़े गये बदमाशों में मोहम्मद जमील उर्फ भईये पुत्र मोहम्मद शरीफ निवासी कस्बा फरीदपुर व राशिद पुत्र अफसर खां निवासी फरीदपुर जो आपस में साले – बहनोई है । टीम में एसएसआई सत्य विजय सिंह , हेड कांस्टेबल विजय सिंह आदि शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: