आदर्श पंचायत दहियारी पहुँचे सांसद चिराग पासवान,कहा जो वादा किया मैने कर दिया पूरा

@शौच मुक्त होने के बाद की गई कार्यक्रम आयोजित,सांसद को ग्रामीणों ने किया सम्मानित

जमुई,सोनो:-सोमवार को सोनो प्रखंड के दहियारी पंचायत खूले से शौचमुक्त धोषित हूआ।इस अवसर पर ग्रामीणों के द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित की गई।इस कार्यक्रम में शिरकत होने जमुई लोकसभा के सांसद चिराग पासवान पहुँचे।इस अवसर पर सांसद को ग्रामीणों एवं एनडीए गठबंधन के कार्यकताओं के द्धारा फूल माला पहनाकर और बुके देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की उद्धधाटन सांसद चिराग पासवान ने दीप प्रज्वलित कर किया।मौके पर
सांसद चिराग पासवान ने आये हूए लोगों को संबोधित करते हुए कहा की सोनो प्रखण्ड के दहियारी ग्राम पंचायत शौचमुक्त पंचायत घोषित कराने में स्थानीय प्रशासन के साथ साथ मुखिया प्रतिभा कुमारी ने भी अहम भूमिका निभाई है।मुझे बहुत खुशी हो रही है कि सभी के सफल प्रयासों से आज प्रखंड के दहियारी पंचायत शौच मुक्त हुआ है।

आगे संसद ने कहा कि क्षेत्र के विकास को करके दिखाने में विश्वास करते हैं न कि हल्ला मचाने में।जमुई की विकास भारत के मानचित्र पर भी नजर आने लगगें।जमुई आज विकास की ओर तेज़ी से बढ़ रही है। फिर भी लोगों को नजर नहीं आ रहा है।मैंने जो वादा किया था आज वो पूरा हो रहा है।नरेन्द्र मोदी पुनः प्रधानमंत्री बनेंगे,
एनडीए गठबंधन में सभी लोग एकजुटता के साथ चुनाव में लड़गें।

आगे उन्होंने कहा कि साथ ही लोगों की माँग को भी जल्द ही पुरा करने का आश्वासन दिया।मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, बीडीओ रवि ,अंचलाधिकारी अनील कुमार चौवे, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, लोजपा जिलाध्यक्ष सुभाष पासवान ,सांसद प्रतिनिधि जीवन सिंह ,प्रदेश महासचिव रविशंकर पासवान ,युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राष्ट्रदीप सिंह ,दलित सेना अध्यक्ष प्रसादी पासवान जी,भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विकास सिंह,आईटी सेल जिलाध्यक्ष ई0निर्भय सिह ,आईटी सेल जिलामीडिया प्रभारी गौरव कुमार,आईटी सेल जिला महासचिव मिथलेश पासवान,पंचायती राज जिलाध्यक्ष मनोज यादव ,व अन्य लोजपा के गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: