गांधी जयंती पर बच्चों को मिला विद्या का मंदिर
बरेली (हर्ष सहानी) : बरेली सासंद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने जसौली स्थित मॉडल कम्पोज़िट स्कूल के उदघाटन के अवसर पर कहा कि अब जिस ढंग से बरेली में सरकारी स्कूलों का कायाकल्प किया जा रहा है, उससे आम जन की सरकारी स्कूलों के प्रति सोच बदल रही है। सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए लोग लालायित नजर आ रहे हैं।
माननीय सांसद ने कहा कि इसी प्रकार से अन्य स्कूलों को भी अत्याधुनिक संसाधनों से युक्त किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस स्कूल से उनका विशेष सम्बंध रहा है, उन्हें इस स्कूल के कायाकल्प पर अत्यधिक प्रसन्नता है। उन्होंने जनपद बरेली के अन्य स्कूलों में ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों के लिए ज़िलाधिकारी की पहल की भी प्रशंसा की और जसौली स्कूल को सीएसआर फंड से सुसज्जित एवं अत्याधुनिक शै़णिक उपकरणों से लैस करने के लिए स्थानीय उद्यमी के इस कार्य की भी सराहना की।
ज़िलाधिकारी नितीश कुमार ने अपने सम्बोधन कहा कि किसी भी विद्यालय की आत्मा उसका शिक्षण कार्य और शैक्षणिक वातावरण होता है। अगर किसी विद्यालय में पढ़ाई का स्तर निम्न हो और बिल्डिंग अच्छी हो तो विद्यालय अर्थहीन हो जाता है। उन्होंने कहा कि इस स्कूल से उन्हें बड़ी उम्मीदें हैं। उन्होंने कहा कि जिस तेजी से यहाँ अभिभावकों ने बच्चों के नामांकन कराए हैं, उससे लगता है कि यहां के शिक्षकों को इस बात का अहसास हो गया होगा कि अभिभावकों की उनसे क्या क्या अपेक्षाएं हैं। ज़िलाधिकारी ने कहा कि वह चाहते हैं कि यहां के शिक्षक निष्ठापूर्वक शिक्षण कार्य करें और इस स्कूल की प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी करें।
इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अवगत कराया कि यहां अब तक 1700 बच्चो का नामांकन हो चुका है। ये स्कूल दो पालियों में चलता है। बताया कि बरेली के इस स्कूल को फाइव स्टार की ग्रेडिंग मिली है और जल्द ही जनपद मे कुल 2000 स्कूल स्टार श्रेणी में आ जाएंगे। बरेली जनपद शिक्षा के क्षेत्र में नित नई ऊँचाइयां छू रहा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि इस स्कूल में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दी जाएगी तथा बरेली के सात अन्य विद्यालयों को भी इसी प्रकार के स्तरीय सुदृढ़ीकरण एवं सुंदरीकरण के लिए चुना गया है। उदघाटन से पूर्व स्कूल की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की तथा अन्य कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
इस स्कूल में सभी कक्षा कक्ष एयरकंडीशन्ड हैं और सभी स्मार्ट क्लासेज़ के उपकरणों से भी लैस हैं। स्कूल प्रांगण और अन्य सभी क्षेत्र कक्षाओं आदि में सीसीटीवी लगा है। ऑडिटोरियम, प्रिंसिपल आदि के कक्ष भी एयरकंडीशन्ड हैं। स्कूल के पूरे प्रांगण में साज सज्जा की गई है तथा लॉन, एमडीएम शेड, साइकिल स्टैंड आदि के लिए पर्याप्त स्थान रखा गया है।