बच्चों को प्लास्टिक व पॉलीथिन के दुष्प्रभावों से अवगत कराया

बरेली। एस वी समूह द्वारा आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, पर्यावरण गतिविधि विक्रम नगर बरेली महानगर के सौजन्य से एक ‘ईको ब्रिक्स कार्यशाला’ में ऑफ़लाइन व ऑनलाइन तरीक़े से बच्चों को प्लास्टिक व पॉलीथिन से होने वाले दुष्प्रभावों और इससे हमारे पर्यावरण पर पढ़ने वाले नुक़सान के बारे में बताया गया। कार्यशाला में एस.एस.वी. पब्लिक स्कूल, एस.एस.वी.इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जिसमें छात्रों द्वारा बनायी गई इको ब्रिक्स का प्रदर्शन भी किया गया ।

कार्यशाला में प्रबंधक प्रेम प्रकाश शर्मा ने बताया कि अक्सर लोग पानी या कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतल और चिप्स-कुरकुरे के खाली रैपर इधर -उधर फेंक देते हैं। तमाम पाबंदी के बावजूद पॉलीथिन का इस्तेमाल भी पूरी तरह बंद नहीं हुआ है। प्लास्टिक का कचरा न केवल पर्यावरण बल्कि जमीन को भी नुकसान पहुंचा रहा है। जमीन में दबा देने पर भी इसे गलने में सैकड़ों वर्ष लग जाते हैं। वहीं आग में जलाने पर यह हानिकारक गैस बनाता है। ऐसे में यह प्लास्टिक कचरे के निस्तारण का एक नायाब तरीका है। जिससे अब हम इस सबको ईको-ब्रिक्स में तब्दील कर निर्माण कार्यों में इस्तेमाल कर सकते हैं ।

चेयरमैन व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विक्रम नगर, पर्यावरण प्रमुख साकेत सुधांशु शर्मा ने बताया कि ‘ईको ब्रिक’ बनाने के लिए प्लास्टिक की खाली बेकार बोतलों की जरूरत होती है। इन बोतलों में प्लास्टिक वेस्ट भरना होता है और एक बार संकुचित करना होता है। ऐसा करने से एक ठोस उत्पाद तैयार हो जाता है, जो काफी मजबूत होता है। इन्हें ईंटों की जगह इस्तेमाल किया जाता है। उन्होंने कहा कि यह प्लास्टिक के कचरे के खिलाफ लडऩे में भी मददगार है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, पर्यावरण गतिविधि, विभाग संयोजक धर्मेंद्र सचान ने बताया कि आज की सबसे बड़ी बात यह है कि तमाम स्तर पर पर्यावरण संरक्षण की बात तो होती है, लेकिन अभी भी एक बड़ा तबका इसे लेकर संजीदा नहीं है। इस अभियान का मकसद यही है कि लोग जागरूक हों और इस काम में भागीदारी करें। प्लास्टिक कचरे में प्रतिदिन इजाफा होता चला जा रहा है और सवाल यह उठता है कि इसको रिसाइकिल करके किस तरह इस्तेमाल में लाया जाए। मौजूदा दौर में इन ‘ईको ब्रिक्स’ का इस्तेमाल कई निर्माण कार्यों में किया जा रहा है। लोग खुद भी इस ओर पहल कर सकते हैं।
इस दौरान कार्यक्रम मे अधिकारी अंजलि शर्मा, धर्मेंद्र सचान, पल्लवी, वैशाली, नीता, अंजली, साक्षी,
कोमल, पंकज, सर्वेश, मोहन स्वरूप, प्रदीप,सौरभ, मोनू , राकेश आदि उपस्थित रहे ।

 

बरेली से निर्भय सक्सेना की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: