चाइल्डलाइन टीम द्वारा चलाया गया हस्ताक्षर अभियान
24-11-2020 को चाइल्डलाइन टीम, बरेली द्वारा कलेक्ट्रेट, प्रोवेशन, महिला कल्याण, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय, मानव तस्करी यूनिट, उप श्रम आयुक्त कार्यालय, विकास भवन, बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, डीआईओएस ऑफिस, बाल कल्याण समिति कार्यालय, एस पी सिटी कार्यालय और पुराना रोडवेज कार्यालय ए 0 आर 0 एम 0 कार्यालय बरेली में चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह प्रोग्राम के अंतर्गत सुरक्षा बंधन और हस्ताक्षर प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चो को मिशन शक्ति और सभी हेल्प लाइन नंबरों की जानकारी दी गई ।
जिसमें बालक और बालिकाओं को सभी हेल्प लाइन नंबरों जैसे 108 एंबुलेंस सेवा, 102 स्वास्थ्य सेवा, 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन, 1090 वूमेन पावर लाइन, 1076 मुख्यमंत्री सहायता न0, 181 महिला हेल्प लाइन और 112 पुलिस हेल्प लाइन नंबरों के बारे में और मिशन शक्ति व महिलाओ के साथ हो रहें अपराधो के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया और बच्चो के बाल अधिकारों जैसे 1 शिक्षा का अधिकार, 2 जीने का अधिकार, 3 सहभागिता का अधिकार और 4 विकास का अधिकार के प्रीति भी बच्चो को जागरूक किया गया और बताया गया कि किसी बच्चे का बाल विवाह हो, बाल मजदूरी में कार्यरत कोई बच्चा दिखे या कोई ऐसा बच्चा आपको मिले जो अपने माता पिता और परिवार से अलग हो गया हो 1098 पर कॉल कर अवश्य सूचित करे ताकि वह बच्चा अपने परिवार तक पहुंच सके । चाइल्डलाइन 24/7 डे कार्य करने वाली एक मुफ्त आउटरीच सर्विस है। इस मौके पर चाइल्डलाइन केंद्र समन्वयक कुसुम ठाकुर और टीम मेंबर रिया, रजनी, इलमा, हसन, प्रताप, प्रीति, सरिता तिवारी और सौरभ व समस्त कार्यालय अधिकारी और वहा उपस्थित कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहा ।।
ब्यूरो रिपोर्ट ऑल राइट्स न्यूज़ !