ब्लॉक बिथरी चैनपुर में बाल संरक्षण समिति की बैठक हुई आयोजित

बरेली : जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार के निर्देश के क्रम में ब्लॉक बिथरी चैनपुर में श्री संजय दिवेदी सहायक खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में ब्लॉक बाल संरक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें शान्ति वर्मा बाल विकास परियोजना अधिकारी बिथरी चैनपुर, शिखर गुप्ता ए0डी0ओ0 पंचायत, कविता गंगवार ब्लॉक मिशन मैनेजर, दीपक कुमार बाल कल्याण पुलिस अधिकारी थाना बिथरी चैनपुर विवेक कुमार, मेडिकल आफिसर बिथरी चैपुर सुमन गंगवार सामाजिक कार्यकर्ता एवं अरूण कुमार तिवारी आउटरीच कार्यकर्ता जिला बाल संरक्षण इकाई बरेली उपस्थित रहे।

बैठक में सर्वप्रथम सुमन गंगवार सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा कोविड-19 महामारी से प्रभावित बच्चों के लिए मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की गयी उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के सम्बन्ध में अवगत कराया। उक्त योजना में 18 वर्ष से कम आयु के वह बच्चे आवेदन कर सकते हैं जिनके माताध्पिता अथवा दोनों की मृत्यु कोविड-19 के संक्रमण से हो गयी हो। उक्त योजना में आवेदन की पात्रता एवं शर्तों व आवश्यक अभिलेख के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। बैठक में उपस्थित समस्त पदाधिकारियों से अनुरोध किया गया कि आपके ब्लॉक क्षेत्र में यदि किसी की कोविड-19 के संक्रमण से मृत्यु हो गई हो तो उनके 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों का आवेदन पत्र भरवाकर उपलब्ध करायें। बाल संरक्षण योजना एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के सम्बन्ध में संक्षिप्त जानकारी दी गयी। बाल संरक्षण योजना के अन्तर्गत निशक्त, गरीब, अनाथ, परित्यक्त एवं देख-रेख व संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों हेतु प्रवर्तकता कार्यक्रम के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी, जिसमें प्रतिमाह बच्चों की शिक्षा व स्वास्थ्य हेतु धनराशि 2000 रूपये दिये जाने का प्राविधान है।

इसके अतिरिक्त अनाथ, परित्यक्त बालकों की देख-रेख एवं पालन-पोषण/संरक्षण हेतु पोषक माता-पिता (फोस्टर केयर) के चयन के विषय में जानकारी दी गयी। दत्तक ग्रहण की पात्रता एवं शर्तों व आवेदन की प्रक्रिया (cara.nic.in) के सम्बन्ध में बताया गया। 0 वर्ष से 18 वर्ष तक के अनाथ, परित्यक्त, लाबारिश बालकों की देख-रेख एवं संरक्षण हेतु बाल कल्याण समिति, विधि का उल्लंघन करने वाले बालकों हेतु किशोर न्याय बोर्ड के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। इसके अतिरिक्त बैठक में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों से वार्ता करके बाल विवाह को रोकने पर चर्चा की गयी साथ ही ब्लॉक में बढते बाल श्रम, बाल अपराध, मिसिंग चाइल्ड आदि पर चर्चा की गई।

बेची बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का मैसेज देते हुए सभी से आग्रह किया गया कि कि वह अपने आस पास होने वाले कन्या भ्रूण हत्या, बेटियों के साथ होने वाले जैण्डर भेद-भाव, बाल विवाह को न होने दे इसके खिलाफ आवाज उठायें एवं ऐसी किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर 1098-चाइल्ड हेल्प लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 112-आपात सेवायें पर काल कर अवगत कराये जाने का अनुरोध किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: