कोरोना टीकाकरण की शुरुआत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर अस्पताल का दौरा किया
लखनऊ में कोरोना टीकाकरण की शुरुआत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर अस्पताल का दौरा किया और जिन स्वास्थकर्मियों का टीकाकरण किया गया उनसे मुलाकात कर उनका हालचाल लिया
मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन उमंग और उत्साह का दिन है। पूरे देश को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुनने का अवसर मिला। टीकाकरण की शुरुआत के साथ ही हम कोरोना के खिलाफ जंग में विजय की तरफ बढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि मैंने अभी जिन स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना का टीका दिया गया है उनसे मुलाकात की। सभी स्वस्थ हैं। उन्होंने इस दौरान लोगों को भी सलाह दी कि अफवाहों से सावधान रहें। जल्दबाजी न करें। टीकाकरण के लिए अपनी बारी का इंतजार करें। भारत में बनाई गई वैक्सीन दुनिया की सबसे सस्ती और प्रभावशाली वैक्सीन हैं। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के बाद भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शारीरिक दूरी बनाएं रखें और मास्क पहनकर चलें। दूसरे चरण में पुलिसकर्मियों को वैक्सीन दी जाएगी। इसके बाद हमारी टीम पहुची बलरामपुर अस्पताल और जानना चाहा आखिर वैक्सिनेसन के बाद क्या हाल है स्वास्थकर्मीयो का उन्होने बाताया कि उनमे बहुत उत्साह है और टीका के बाद उन्हे कोई दिक्कत भी नही महसूस हुइ उन्होने ये भी कहा ये टीका पूरी तरह सुरक्षित है उन्होने कहा कि किसी प्रकार की बहकावे में ना आये और टीका करण अवश्य कराए कोरोना टीका के बाद 28वे दिन इसका बूसटर लगेगा तब तक और उसके बाद भी कोरोना प्रटोकाल को जरूर फालो करे
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !