मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवध शिल्प ग्राम में तैयार हो रहे डीआरडीओ हॉस्पिटल का किया मुआयना
मुख्यमंत्री ने डीआरडीओ द्वारा तैयार किए जा रहे अटल बिहारी वाजपेई covid हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं का लिया जायेज़ा
डीआरडीओ द्वारा युद्धस्तर पर तैयार किया जा रहा 500 बेड का covid केयर हॉस्पिटल, इस पांच सौ बेड के covid केयर हॉस्पिटल में रहेंगे 150 वेंटीलेटर बेड जो की पूरे शहर में अबतक की सबसे बड़ी मेडिकल फैसिलिटी होगी डीआरडीओ की टीम ने चंद दिनों के भीतर ही तैयार कर दिया पूरा अस्पताल, एक दिन में शुरू हो सकता है हॉस्पिटल का ट्रायल राजधानीवासियों के लिए एक बड़ी हेल्थ फैसिलिटी तैयार करी डीआरडीओ ने।।
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !