मौसम की खराबी से उपजा के प्रदेश सम्मेलन में बरेली नहीं आ सके थे मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह
यू पी जर्नलिस्ट एसोसिएशन उपजा के 20वें प्रादेशिक सम्मेलन में वीर बहादुर सिंह को मुख्यमंत्री के नाते आई वी आर आई सभागार बरेली में 25 एवम 26 जून 1988 को मुख्य अतिथि के रूप को आना था।
पर मौसम खराब होने के कारण उनका हेलीकॉप्टर बापस लखनऊ लौट गया। उपजा के नव निर्वाचित अध्यक्ष राजेंद्र द्विर्वेदी एवम जे पी शुक्ला जी ने पुनः लखनऊ संपर्क साधा। पर मौसम ने उस दिन भी वीर बहादुर जी का साथ नही दिया क्योकि एक दिन पूर्व ही मुख्यमंत्री पद भी छोड़ा था ।
उत्तर प्रदेश में वीर बहादुर सिंह 24 सितंबर 1985 से 24 जून 1988 तक 14वें मुख्यमंत्री के तौर पर रहे। इसके बाद में वीर बहादुर सिंह जी यू पी से राज्यसभा के सदस्य बने थे। 22 नवंबर 1988 से 30 मई 1989 तक केंद्रीय संचार मंत्री भी रहे। उनका निधन 30 मई 1989 को हुआ। मेरी भी उनके साथ कई बार भेंट होती रहीं।
बरेली में ‘दैनिक नवसत्यम’ कार्यालय में भी उनका आना हुआ था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर रहे स्वर्गीय वीर बहादुर सिंह को पुण्यतिथि पर सादर नमन। निर्भय सक्सेना
फ़ोटो का परिचय : एक अन्य कार्यक्रम में ‘दैनिक नवसत्यम’ बरेली के कार्यालय में वीर बहादुर जी के साथ निर्भय सक्सेना
बरेली से निर्भय सक्सेना की रिपोर्ट !