मुख्यमंत्री ने अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा की
मुख्यमंत्री ने अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा की
08 जून, 2020 से शुरू होने वाले अनलाॅक के दूसरे चरण के सम्बन्ध में सभी जिलाधिकारियों तथा मण्डलायुक्तों से संवाद बनाया जाए
कोविड एवं नाॅन कोविड अस्पतालों का नियमित निरीक्षण किया जाए
सभी मण्डलायुक्त अपने-अपने मण्डलों में विकास व राजस्व सम्बन्धी गतिवधियों को आगे बढ़ाने के लिए समीक्षा करें
निर्माण कार्यों के शुरू होने के उपरान्त एक्सप्रेस-वे, मेडिकल काॅलेज, विश्वविद्यालय, सड़क, नहर इत्यादि के निर्माण कार्यों में श्रमिकों/कामगारों का रोजगार दिया जा सकता है
उद्योग, कृषि, उद्यान, निर्माण आदि के क्षेत्र में रोजगार की सभी सम्भावनाओं को तलाशा जाए
केन्द्र एवं राज्य सरकार की अनेक योजनाओं में श्रमिकों/कामगारों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सकता है, इससे उ0प्र0 का नव निर्माण हो सकेगा
आगामी 15 जून, 2020 से श्रमिकों/कामगारों को रोजगार देने के सम्बन्ध में व्यापक कार्ययोजना बना ली जाए
ग्राम्य विकास व नगर विकास विभाग स्ट्रीट वेंडरों को लोन दिलाने के लिए समन्वित कार्यवाही करें
ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में सेनिटाइजेशन का कार्य लागातार किया जाए
प्रदेश के सभी कोविड व नाॅन कोविड अस्पतालों में डाॅक्टर, नर्स इत्यादि लगातार राउण्ड लेते रहें।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ