मुख्यमंत्री ने उ0प्र0 पावर ट्रांसमिशन काॅरपोरेशन के 3,135.34 करोड़ रु0 लागत के 28 नये पारेषण उपकेन्द्रों का ऑनलाइन लोकार्पण/शिलान्यास किया
मुख्यमंत्री ने उ0प्र0 पावर ट्रांसमिशन काॅरपोरेशन के 3,135.34 करोड़ रु0 लागत के 28 नये पारेषण उपकेन्द्रों का ऑनलाइन लोकार्पण/शिलान्यास किया
ऊर्जा विकास का कारक है: मुख्यमंत्री
लोकार्पित/शिलान्यास हुए ट्रांसमिशन उपकेन्द्रों के
माध्यम से प्रदेश में विद्युत की आपूर्ति और भी बेहतर हो सकेगी
वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान भी उ0प्र0 पावर ट्रांसमिशन काॅरपोरेशन
द्वारा विद्युत पारेषण उपकेन्द्रों की एक श्रृंखला का निर्माण किया जाना सराहनीय प्रयास
राज्य सरकार ‘सबको बिजली-हरदम बिजली’ के लक्ष्य पर गम्भीरता से कार्य रही है
सम-विषम परिस्थितियों में भी राज्य सरकार ने विकास को केन्द्र बिन्दु में रखा
उ0प्र0 पहला ऐसा राज्य है जो लाॅकडाउन के बाद भी
लोकार्पण एवं शिलान्यास जैसे कार्यक्रमों को आयोजित कर रहा है
राज्य सरकार ने 01 करोड़ 24 लाख से अधिक परिवारों को
निःशुल्क विद्युत कनेक्शन देकर उनके घरों में उजाला लाने का काम किया
लगभग 01 लाख 75 हजार मजरों का विद्युतीकरण।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ