मुख्य विकास अधिकारी ने किया लघु सिंचाई कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण
मुख्य विकास अधिकारी ने किया लघु सिंचाई कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण
आज प्रातः 10ः15 बजे श्रीमती निधि गुप्ता वत्स, मुख्य विकास अधिकारी, हरदोई द्वारा सहायक अभियंता,लघु सिंचाई के कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। मौके पर उपस्थित पंजिका का निरीक्षण करने पर श्री विनय कुमार,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं श्री सुधीर कुमार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। श्री लक्ष्मी शंकर गुप्ता, वरिष्ठ सहायक अवकाश पर थे। उक्त अनुपस्थित कार्मिकों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर, उनके विरूद्ध कार्यवाही करें तथा अनियमित अनुपस्थिति की स्थिति में दिनांक 03-09-2020 का वेतन तत्काल प्रभाव से बाधित करने के निर्देश सहायक अभियन्ता, लद्यु सिंचाई को दिये गये। उपस्थित कर्मचारी श्री सुधीर कुमार गुप्ता एवं श्री दिलीप कुमार पंत से उनके पटल के सम्बन्ध में जानकारी की गयी मनरेगा कन्वर्जनस से करायी जा रही बोरिंग में जियो टैगिंग व अन्य प्रक्रिया की जानकारी करने पर सम्बन्धित कार्मिक सन्तोषजनक उत्तर नही दे सके। यह तक की कार्यालय कार्मिको को अनप्रयुक्त रिकार्ड की बीडिंग प्रक्रिया की भी जानकारी नही थी। सहायक अभियन्ता, लद्यु सिंचाई कार्मिको को कार्यालय की प्रक्रिया का समुचित ज्ञान कराने हेतु आवश्यक प्रशिक्षण दिलाने हेतु निर्देशित किया गया।
मनरेगा कन्वर्जनस के अन्तर्गत 706 परियोजनायें (निःशुल्क 4 इंची बोरिंग) स्वीकृत हुई थी, जिसके सापेक्ष 665 परियोजनाओं की आई0डी0 जारी हुई है तथा 483 कार्यो की जियो टैगिंग हुई है। दिनांक 02.09.2020 तक उक्त परियोजनाओं पर 23910 मानव दिवस सृजित हुए है। दिनांक 19.08.2020 की प्रगति आख्या का भी अवलोकन किया गया 15 दिन में भौतिक प्रगति में कोई भी परिर्वतन नहीं हुआ है। साथ ही वित्तीय वर्ष 2019-20 के मध्यम बोरिंग के 91 लक्ष्य के सापेक्ष 67 बोरिंग ही पूर्ण करायी गयी है, जो लक्ष्य का 74 प्रतिशत ही है। इस सम्बन्ध में कर्मचारी कोई सन्तोषजनक उत्तर नही दे सकें। सहायक अभियन्ता, लद्यु सिंचाई को निर्देशित किया गया कि लक्ष्य के सापेक्ष मध्यम बोरिंग पूर्ण न करा पाने तथा मनरेगा अन्तर्गत भौतिक प्रगति न बढाने के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। कार्यालय में पत्रावलियां बाक्स के ऊपर बन्डल बांध कर रखवायी गयी है तथा बाक्स भी बेतरतीब ढंग से रखे हुए थे। सहायक अभियन्ता, लद्यु सिंचाई अभिलेखों को सुव्यवस्थित ढंग से रखवाने हेतु सहायक अभियनता, लद्यु सिंचाई को निर्देशित किया गया।