छत्तीसगढ़: बलरामपुर की ज़िला जेल रामानुजगंज में विशेष अभियान के तहत कैदियों को साक्षर किया जा रहा है !
जेल अधीक्षक जी.एस. मरकाम ने बताया, “वर्तमान में इस जेल में 470 कैदी हैं, जिसमें से 78 कैदियों को साक्षर किया जा रहा है। कैदी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं”
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !