छात्र संघ चुनाव के जीते में आइसा नेताओं ने की प्रेस वार्ता
समस्तीपुर:-जिले के मगरदही घाट स्थित भगत सिंह स्मारक स्थल पर एलएनएमयू छात्र संघ चुनाव जीतने के बाद आइसा नेताओं का जोरदार अभिनंदन समारोह किया गया। समारोह की अध्यक्षता आइसा जिला अध्यक्ष सुनील कुमार तथा संचालन जिला सचिव चंदन कुमार बंटी और गंगा प्रसाद पासवान ने किया।
कार्यक्रम में बतौर अतिथि बीआरबी कॉलेज कर्मचारी संघ के नेता राम भरोस शर्मा , चेतना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सीपीआई नेता शत्रुन्धन पंजी कार्यकारी माले जिला सचिव फूलबाबू सिंह, आइसा जिला प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह,विजय नन्दन यादव, रिटायर्ड फौजी शिवजी राय, अर्जुन राय आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम में क्रांति साहित्य डायरी, कलम देकर बीआरबी कॉलेज अध्यक्ष मनीष कुमार, उपाध्यक्ष अर्चना कुमारी, महासचिव अविनाश कुमार, सह सचिव कामनी कुमारी, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, काउंसिलर दीपक कुमार, मोहम्मद शाहबाज सुल्तान,विमल कुमार, ओमप्रकाश सिंह, राजा कुमार साह, मुकेश कुमार राम, एलकेवीडी ताजपुर के अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद ,उपाध्यक्ष संतोष कुमार, महासचिव सद्दाम हुसैन, सह सचिव मुसर्रत परवीन, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार,सुजीत कुमार, श्रेया रानी,मो मेराज आलम,समस्तीपुर कॉलेज लक्ष्मी कुमारी,आरबीएस कॉलेज मोहिउद्दीनगर के सह कन्हैया कुमार, उमा पांडे कॉलेज समेत अन्य कई कॉलेज के जीते हुये 25 से अधिक छात्र नेताओं को भी सम्मानित किया गया। इसके बाद नेताओ ने प्रेस वार्ता में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि एक सामान्य शिक्षा , शिक्षा के बाजारीकरण पर रोक, शिक्षा के भगवाकरण पर रोक,वैकेंसी पर रोक हटाने जरूरतमंद छात्रों को छात्रवृत्ति देने, स्कूल कॉलेज पुस्तकालय एवम प्रयोगशाला का व्यवस्था,कोचिंग एक्ट लागू करने समेत छात्रों के अन्य सवालों को हल करने अन्यथा जोरदार आंदोलन चलाने की घोषणा की। इससे पूर्व छुटे तमाम नेताओ ने भगत सिंह के मूर्ति पर गगन भेदी नारों के बीच माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।