चेतेश्वर पुजारा के घर आई नन्हीं परी, शादी के पांच साल बाद घर में गूंजी किलकारी
इंडियन क्रिकेट टीम के एक बेहतरीन बैट्समैन चेतेश्वर पुजारा ने अब जिंदगी में एक नई पारी खेलने के लिए तैयारी कर ली हैं । जी हां, वो ये पारी एक पिता के रूप में खेलगें ।
दरअसल चेतेश्वर पुजारा गुरुवार (22 फरवरी) को पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी पूजा डाबरी ने एक बेटी को जन्म दिया, जिसके कुछ घंटों बाद पुजारा ने अपनी बेटी के साथ पहली तस्वीर ट्विटर पर शेयर की। इसमें उनकी पत्नी भी नजर आ रही हैं।
पुजारा ने लिखा- “नन्ही परी तुम्हारा स्वागत है… जीवन में नई भूमिका के लिए उत्साहित हूं… हमने एक विश मांगी थी, जो पूरी हो गई…।” ये फोटो 3 घंटे में ही वायरल हो गई, जिसे 4000 से ज्यादा लोगों ने लाइक भी किया।
पूजा और पुजारा ने 13 फरवरी साल 2013 में शादी की थी हाल ही में इनकी शादी को पांच साल पूरे हुए हैं। पुजारा पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी से जुड़ी सावधानियों के बारे में पोस्ट करते रहते थे। वो अपनी होने वाली संतान को लेकर काफी उत्सुक दिखायी देते थे। अभी पिछले साल दिसंबर में ही उन्होंने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा था, ‘अगले साल हम अपने खुशियों के खजाने का इंतजार कर रहे हैं, भगवान करे आने वाला साल सबके लिए उतना ही आनंदमय और खुशियों से भरा रहे, जितना मेरे लिए।’
पूजा डाबरी एक गुजराती परिवार की हैं। उनके पिता जामनगर में टेक्सटाइल कारोबारी हैं। पूजा ने नवी मुंबई के एक कॉलेज से रिटेल में MBA किया। हालांकि, शादी से पहले पूजा पढ़ाई की वजह से क्रिकेट नहीं देख पाती थीं लेकिन विवाह के बाद उनकी इस खेल में दिलचस्पी बढ़ गई।