CBSE पेपर लीक मामला : दिल्ली पुलिस ने 25 लोगों से की पूछताछ , कई जगहों पर मारा छापा, नई एग्जाम डेट का होगा आज ऐलान
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं के मैथ्स और12वीं के इकनॉमिक्स के पेपर लीक मामले में दिल्ली पुलिस ने अपनी जांच तेज करते हुए बुधवार को लगभग 25 लोगों से पूछताछ की । जिसके बाद जानकारी के तहत रात भर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दिल्ली के साथ-साथ NCR के भी कई इलाकों में छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया । पुलिस इस मामले में पता लगाने में जुटी है की आखिरकार ये पेपर कहां से लीक हुआ और व्हाट्सएप पर कैसे लोगों तक पहुंचा. पुलिस ने IPC की धारा 420, 468, 471 के तहत मामला दर्ज किया है.
आरोपी चलाता है कोचिंग सेंटर
गौरतलब है कि बता दें CBSE ने दिल्ली पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में कहा है कि उसके पास 23 मार्च को फैक्स के जरिये पेपर लीक होने की जानकारी मिली थी। शिकायत के मुताबिक, 23 मार्च को फैक्स में बताया गया था कि पेपर लीक के पीछे राजेंद्र नागर नाम का शख्स है। यह शख्स कोचिंग सेंटर चलाता है। वहीं अभिभावकों ने गणित और अर्थशास्त्र के पेपर दोबारा कराने के फैसले के खिलाफ अभिभावकों ने ऑनलाइन पिटिशन शुरू की है. अब तक 4 हज़ार से भी ज़्यादा अभिभावक जुड़ चुके हैं.
जांच के लिए बनाई गई SIT
विशेष पुलिस आयुक्त आरपी उपाध्याय के मुताबिक , पेपर लीक मामले की में जांच के लिए दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच का एक विशेष जांच दल (SIT) बनाया गया है।जिसका नेतृत्व संयुक्त आयुक्त आलोक कुमार कर रहे हैं। जांच करने वाली SIT में पुलिस उपायुक्त (DCP) और सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) रैंक के पुलिसकर्मी शामिल हैं। हमे उम्मीद है कि हम जल्द ही आरोपियों तक पहुंच जाएगें ।
CBSE पेपर लीक मामले पर नाराज पीएम मोदी
आपको बता दें कि CBSE पेपर लीक मामले पर प्रधानमंत्री मोदी और मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी नाराजगी जताई है साथ ही आरोपियो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है ।
अब लीक नहीं होंगे पेपर
प्रकाश जावड़ेकर ने छात्रों और अभिभावकों को विश्वास दिलाते हुए कहा, भविष्य में पेपर लीक नहीं होंगे। इसको रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों को अब आधे घंटे पहले इलेक्ट्रॉनिक कोडेड पेपर मिलेंगे और पासवर्ड प्रूफ पेपर का प्रिंट आउट निकालकर परीक्षार्थियों को केंद्र पर ही दिया जाएगा।