चौंकिये मत यहाँ सरे आम लगती है महिलाओं की बोली
जी हां ये सत्य है। इसलिए चौंकिए मत। ये कोई आम मेला नहीं होता। इस मेले को ‘रेड लाइट एरिया’ के तौर पर ही जाना जाता है, जो अब पूरी तरह सज-धज कर तैयार हो चुका है। इसका नाम है ‘खगड़ा मेला’। पहली बार यहां जाने वाला हर शख्स वहां जाकर कई ऐसे चौंकाने वाली चीजों से परचित होता हैं, जिसके बारे में वह जानता तक नहीं है।सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात तो ये कि देह की नुमाइस होने वाले इस बाजार की खबर पुलिस के पास भी है लेकिन सब जानती हुई भी अनजान बनी हुई है। मेले के समय तो यह भारत में वैश्यावृत्ति का मुख्य केंद्र बन जाता है।मीडिया में आई खबरों के मुताबिक बता दें यह मेला खगड़ा इलाका के रेड लाइट एरिया में ही लगता है। यह बिहार राज्य में पड़ता हैं। इस मेले को देखने आने वाले लोगों को लुभाने के लिए युवतियों और महिलाएं कई दिन पहले से ही खास तैयारियों में लग जाती है।वैसे तो दुनिया की अधिकतर संस्कृतियों में कैज़ुअल सेक्स को अनुचित माना जाता है, लेकिन कुछ देशों में विचारों की स्वतंत्रता और समाज के खुलेपन की वजह से कैज़ुअल सेक्स को लेकर कोई कुछ नहीं कहता l लेकिन 1960 और 70 में एक सेक्शुअल क्रांति आई थी जब कई लोगों को ये समझ आया कि बिना प्यार के भी सेक्स किया जा सकता है l शयद आप लोग इस बात से परिचित नही होंगे कि कई देशों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वैश्यावृत्ति को कानूनी दर्जा दिया गया है l वैसे तो हमारे समाज में वैश्यावृत्ति को अच्छी नज़रों से नहीं देखा जाता l