छात्रा की जिंदा जलकर मौत, छोड़ गई एक पत्र !
यूपी के बरेली में संदिग्ध परिस्थितियों में ज़िंदा जलकर एक एम ए की छात्रा की मौत हो गई ! उसका शव घर के बाहर जला मिला !
साथ ही शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ . वही मौके पर पहुंची पुलिस ने जाँच पड़ताल शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है . तस्वीर में दिख रही यह एमए की छात्रा रेनू है जो अब इस दुनिया मे नहीं रही ।रेनू की जली हुई लाश उसके घर के बाहर संदिग्ध हालत में मिली । घर वालो का कहना है कि रेनू ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली । बरेली के थाना सुभाषनगर थाना क्षेत्र के रविंद्र नगर कालोनी का जहाँ आज सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक छात्रा का शव उसके घर के बाहर पड़ा मिला . घर वालो के मुताबिक जब वो सुबह उठे तो 21 वर्षीय रेनू वर्मा घर में मौजूद नहीं थे . घर वालो ने जैसे ही रेनू को बाहर देखना चाहा तो दरवाजा बाहर से बंद था . घर वालो ने आवाज़ देकर दरवाज़ा पड़ोसियों से खुलवाया तो बाहर रेनू की लाश पड़ी हुई थी . रेनू की लाश देखते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया . रेनू का शव घर के दरवाज़े पर जला हुआ पड़ा था और पड़ोस में एक सुसाइड नोट भी पड़ा हुआ था . सुसाइड नोट पर लिखा हुआ है ” मम्मी-पापा जाने अनजाने में हमसे जो भी गलतिया हुई है हमे माफ़ करना हम अपने जीवन को खत्म कर रहे है आपकी बेटी रेनू रेनू की मौत की खबर लगते ही पुलिस और फिल्ड यूनिट मौके पर पहुंची और घटना के साक्ष्य जुटाए . पुलिस ने रेनू का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है . साथ ही रेनू और रेनू के भाई का मोबाइल कब्जे में ले लिया है . पुलिस ने सुसाइड नोट भी ले लिया है और पूरे मामले की जाँच पड़ताल शुरू कर दी है . पहला सवाल की रात में छात्रा घर से गायब हो गई और किसी भी घर वाले को पता तक नहीं चला दूसरा सवाल अगर छात्रा ने आग लगाकर जान दी तो छात्रा के चीखने की आवाज़ किसी को सुनाई क्यों नहीं पड़ी जबकि जिस गली में घर है वो काफी सकरी है और आगे से बंद है गली में गिने चुने मकान है . तीसरा सवाल अगर छात्रा ने आग लगाकर जान दी तो उसकी लाश के पड़ोस में ही सुसाइड नोट मिला वो क्यों नहीं जला छोटा सवाल कही ऐसा तो नहीं की रेनू की हत्या की गई और उसके शव को जलने के बाद घर के बाहर फेक दिया गया फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ।