छतीसगढ़ – सुकमा में बड़ा नक्सली हमला , हमले में लैंडमाइन का इस्तेमाल, 9 जवान शहीद
छतीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने CRPF जवानों पर एक बड़ा हमला कर दिया । नक्सलियोंं ने हमले में बारूदी सुरंग का इस्तेमाल किया था। इस विस्फोट में CRPF के 212 बटालियन के 9 जवान शहीद हो गए , जबकि 6 जवान घायल हुए हैं ।
CRPF के अधिकारियों ने बताया कि जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर एंटी लैंडमाइन व्हीकल को उड़ा दिया है। इस घटना में CRPF के 9 जवान शहीद हो गए हैं। इस हादसे में घायल दो जवानों की हालत गंभीर बनी हुई है।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर नक्सली हमले में शहीद जवानों के प्रति दुख और संवेदना जाहिर की। उन्होंने ट्वीट में कहा,’शहीद जवानों के परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं। घायल सैनिकों के शीर्घ स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मैंने सुकमा घटना के बारे में डीजी CRPF से बात की और छत्तीसगढ़ जाने को कहा है।’ नक्सल रोधी ऑपरेशन के स्पेशल डीजी, डीएम अवस्थी ने बताया, ‘किस्टाराम से पलोडी जा रही पैट्रोलिंग पार्टी पर नक्सलियों ने आइइडी ब्लास्ट किया। अतिरिक्त सैन्य बल मौके पर पहुंच गयी है। फिलहाल फायरिंग बंद है।’
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल को रवाना किया गया है. शवों और घायल जवानों को जंगल से बाहर निकालने की कार्रवाई की जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि घटना जंगल के भीतर दुर्गम इलाके में हुई है. घटना के बारे में जानकारी ली जा रही है.