चाकू से गोदकर हत्या , वित्त मंत्री के घर पर लगाया जाम !
योगी सरकार लाख दावे करे मगर अपराध पर अंकुश लगाने में नाकाम है , पुलिस के सुस्त रवैये से अपराधी बड़ी से बड़ी घटना को अंजाम देने से बाज़ नही आ रहे है , ऐसा ही एक मामला बरेली में सामने आया है जहां घर के बाहर शराब पीने से मना करने पर एक युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा और अपराधी फरार है !
बरेली के जिला अस्पताल में रोते बिलखते परिजन बीती रात हुई घटना का दर्द बयां कर रहे है ! इनके घर का इकलौता चिराग अपराधियो ने बुझा दिया और घटना को अंजाम देने के बाद फरार है, तो वही पुलिस कार्यवाही के नाम पर घिसापिटा राग अलाप रही है ! दरअसल बीती रात थाना बारादरी के कालीबाड़ी निवासी लगभग 22 वर्षीय युवक नन्हे के घर के बाहर पड़ोस के ही आपराधिक प्रवृत्ति के तीन लोग विक्की , श्याम , छोटू और निधि लोधी शराब पी रहे थे और शराब के नशे में गाली गलौज कर रहे थे ,जिसकी वजह से नन्हे को यह नागवार गुज़रा और उसने घर के बाहर शराब पीने का विरोध किया !जिससे गुस्साए शराबियो ने पहले तो नंन्हे को गली में घसीटा उसके बाद जमकर पीटा ! उसके बाद उसकी चाकुओं से गोद गोद कर निर्ममता से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए ! नंन्हे को तड़पता देख पड़ोस की महिला ने शोर मचाया ! आनन फानन में घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया ! इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । परिजनों में और आसपास के लोगो मे पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष व्याप्त है ! घटना के बाद परिजनों ने अपने घर के बाहर रोड पर जाम लगाया ! पुलिस ने जाम को खुलवाया ,फिर आधे घंटे के बाद वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल के घर के बाहर जाम लगाया ! पुलिस ने कोशिश की मगर पुलिस ने उनको समझा बुझा कर मामला शांत कर जाम खुलवाया !
बरेली में रात होते ही अपराधी सड़को पर अपराध का नंगा नाच खेलना शुरू कर देते है ! गली नुक्कड़ों में चाय ,पान, के खोको में अपराधी शराब का ठिकाना बना लेते है और पुलिस के सुस्त रवैये के फायदा उठाकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते है ! सरकार की मंशा भले ही अपराध पर अंकुश लगाने की हो लेकिन पुलिस की सुस्त तरीके से अपराध रुकना मुश्किल है ।