मौसम का मिजाज बदला, दिल्ली-NCR में ओले बरसे हुई झमाझम बारिश
दरअसल, शनिवार की सुबह से ही दिल्ली और आसपास के इलाकों में बादल छाए हुए थे। मौसम ने अचानक से अंगड़ाई ली और चारों तरफ अंधेरा छा गया। मगर दिल्ली-एनसीआर के आसमान में सुबह से छाए बादल आखिरकार दोपहर बाद तकरीबन 2.25 बजे बरस पड़े। काफी देर तक तेज बारिश के साथ अंधेरा छाया रहा और ओले भी गिरे। बारिश की वजह से कई जगहों पर सड़कों पर पानी भरने से जाम लगना शुरू हो गया।
दक्षिण दिल्ली के इलाकों में झमाझम बारिश के साथ ओले गिरे। कई लोगों ने ओले की तस्वीर अपने कैमरे में कैद की। कई ट्विटर यूजर्स ने मार्च के महीने में ओलावृष्टि को असामान्य घटना बताया।
शनिवार को तेज बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई और दिल्लीवालों ने ठंड का एहसास किया। बता दें कि बुधवार को भी दिल्ली में हल्की बारिश हुई थी। मौमस विभाग ने अनुमान जताया था कि इस वीकेंड में बादल छाए रहेंगे और बारिश हो सकती है।