SC/ST एक्ट में बदलाव- देश में जारी भारत बंद हुआ हिंसक, पुलिस थाना और दुकानों में आगजनी

218963-jaipur1526-new

सुप्रीम कोर्ट के SC/ST एक्ट में किए गए बदलाव के विरोध में आज सुबह से शुरू हुआ भारत बंद का असर देश में दिन के चढ़ने के साथ ही हिंसक होता जा रहा है। देश के कई राज्यों से लगातार भारत बंद के दौरान होने वाली हिंसक घटनाओं की खबरें सामने आ रही हैं । दलित संगठन और उनके समर्थक प्रदर्शन करते हुए कई जगह ट्रेनें रोक रहें , तो कही आगजनी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं । कई जगह हालात तनावपूर्ण हो गए हैं. प्रदर्शनकारियों ने दुकानों में आग लगा दी हैं.

protest_1522655224_618x347-

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रेलवे ट्रैक पर बड़ी तादाद में दलित प्रदर्शनकारी जमा हुए. जिसके चलते इस रूट से आने वाली तमाम ट्रेन रुकी हुई है । मेरठ में दिल्ली-देहरादून हाइवे पूरी तरह से बंद हो गया है. इसके अलावा 2 बसों को भी आग के हवाले कर दिया गया है. इसके अलावा दलित प्रदर्शनकारियों ने मेरठ में कंकरखेड़ा थाने की शोभापुर पुलिस चौकी को फूंक दिया है और कई वाहनों में भी आग लगाई हैं. हापुड़ में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया है. आरोप है कि भारत बंद के समर्थन में सड़कों पर उतरे लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की, जिसके बाद लाठीचार्ज किया गया।

BharatBand2-new

 

बिहार के हाजीपुर में बंद समर्थको ने कोचिंग संस्थान पर हमला किया. इस दौरान कोचिंग संचालकों और बंद समर्थकों के बीच पथराव और मारपीट भी हुई. बंद समर्थकों ने छात्रों की साइकिल और डेस्क बेंच में आग लगा दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे. इसके अलावा अररिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, जहानाबाद और आरा में भीम सेना के रेल रोकी और सड़कों पर जाम लगा दिया.

 

मध्यप्रदेश के सागर और ग्वालियर में दलितों के प्रदर्शन के बाद धारा 144 लागू कर दी गई है. वहीं,वहीं मुरैना जिले में प्रदर्शन के दौरान हुई गोलीबारी में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई है. मरने वाला युवक राहुल पाठक पीजी कॉलेज में छात्रसंघ का सचिव था. आरोप है कि दलित समुदाय की ओर से हुई गोलीबारी में युवक की जान गई है. इस दौरान हमले में पुलिस और मीडियकर्मी भी घायल हो गए. जिसके बाद पुलिस ने फायरिंग की. यहां छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के शीशे तोड़ने के बाद उसे स्टेशन पर रोका गया है. यहां एक व्यक्ति की मौत की खबर है. भिंड के अलावा लहार, गोहद और मेहगांव में भी कर्फ्यू लगा दिया गया है.

218916-bharat-bandh-new

राजस्थान के अलवर के दाऊदपुर में प्रदर्शनकारियों ने रेल की पटरी उखाड़ दी है. जिसके चलते यहां 5 ट्रेन फंसी हुई हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस की फायरिंग में 3 युवक जख्मी हो गए हैं. यहां 3 वाहनों को भी जलाया गया है। भरतपुर में महिलाएं लाठियां लेकर सड़कों पर उतरीं और जाम लगा दिया. वहीं, बाड़मेर में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प भी देखने को मिली. जिसमें पुलिस समेत करीब 25 लोग घायल हो गए. सांचौर में व्यापारियों के साथ मारपीट की गई.पुष्कर में भी भीड़ हिंसक हो गई और 25 से ज्यादा वाहनों को नुकसान पहुंचाया. कुछ वाहनों में आग भी लगा दी गई. इस दौरान पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. कुछ पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: