चंद्रयान-2 से संपर्क टूटने के बाद रो पड़े ISRO के चीफ, PM मोदी ने गले लगाकर बढ़ाया हौसला !
ये तस्वीरें हम सबको भावुक कर रही हैं,PM का कंधा सवा अरब के मुल्क के प्रतिनिधि का कंधा है !
सिवान सर,आपकी सालों की मेहनत की कामयाबी पर अगर हम जश्न मनाते तो इस मुश्किल घड़ी में भी हम सब साथ हैं. Pm Modi जी ने सही कहा-कि उतार-चढ़ाव जीवन का हिस्सा है.हम और तेज़ी से आगे बढ़ेंगे.