चंद्रभद्र सिंह ( सोनू)ने ग्रामीणों को भीषण ठण्ड को देखते हुए ग्रामीणों को साल व कंबल बितरण किया
आज ग्राम सभा पिपरी सांई नाथ पुर गांव भौसा में माननीय पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह ( सोनू)ने ग्रामीणों को भीषण ठण्ड को देखते हुए ग्रामीणों को साल व कंबल बितरण किया और मकर संक्राति की सुभकामनाये दी
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !