चंद्रभान सक्सेना ने नाली की समस्या को लेकर नगर आयुक्त बरेली को दिया ज्ञापन !
धर्म कांटा रोड बरेली पर स्थित लाल पैथोलॉजी लैब से त्रिवेणी साहिब मार्ग जो जोशी टोला बरेली को जाता है इस पर पश्चिम दिशा में एक लगभग 160 लंबी और 12 फीट चौड़ी गली है !
गली की सड़क के दोनों और नगर निगम द्वारा निमृत नालियां हैं जिनसे गली का पानी त्रिवेणी सहाय मार्ग पर स्थित नालियों से होकर नाले में गिरता है त्रिवेणी साहिब मार्ग पर सड़क किनारे रहने वालों ने अपनी सुविधा अनुसार नालियों के ऊपर पार्ट दिया है इससे नालियों की सफाई नहीं हो पाती है पता नाली का पानी सड़कों पर भर जाता है इससे आने-जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है गली का पानी बिल्कुल नाले में गिर जाता है अंत में नाले के किनारे श्रीमती ममता जोड़ी का मकान है जिन्होंने अपनी सुविधानुसार नाली को पाठ कर उसमें चेंज चौड़ा पाइप डाल दिया चैन से वर्षा एवं कली का पानी नहीं निकल पाता बरसात के मौसम आने वाला है पानी वापस आकर गली में घरों में पड़ जाता है गली वासियों के घर में पानी आ जाता है जिससे गली के रहने वालों के आगमन में काफी परेशानी होती है !