चंडीगढ़ का विश्व प्रसिद्व रॉक गार्डन -निर्भय सक्सेना !
पंजाब की राजधानी चण्डीगढ़ के सेक्टर 1 में अनुपयोगी एवम कबाड़ में फेंकी गई वस्तुओं से सरकारी विभाग में रोड इंस्पेक्टर रहे नेक चंद्र जी के द्वारा 20 एकड़ में बनाया गया ‘रॉक गार्डन’ अब विश्व प्रिसिद्ध है।
बाद में नेक चंद्र जी को सरकार ने पदमश्री से भी सम्मानित किया था। नेक चंद्र जी ने इस रॉक गार्डन को तैयार करने में टूटी टाइल, चूड़ी, बिजली के टूटे सॉकेट, पत्थर का कोयला, क्ले, फ्लाई ऐश, पत्थर, सीमेंट का प्रयोग किया। रॉक गार्डन में बने मूर्ति शिल्प, ग्रामीण वातावरण, फिश म्यूजियम, हंसी बाले मिरर वाटर फाल आदि हैं। इस रॉक गार्डन का शुभारंभ 1976 में हुआ था।।
बरेली से निर्भय सक्सेना की रिपोर्ट !