चंदन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा समस्त नगर पंचायत नगर पालिका के सदस्यों की बैठक
लखनऊ | चंदन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा समस्त नगर पंचायत नगर पालिका के सदस्यों की बैठक दारुलसफा, कॉमनहाल में संपन्न हुई
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था के अध्यक्ष नीरज इंसान ने आए हुए सभी नगर पालिका, नगर पंचायत के सदस्यों को उनके हक एवं अधिकार दिलाने के लिए पूर्ण जोर लड़ाई करने का आवाहन किया और दारुलसफा कामनहाल से पैदल मार्च कर जीपीओ गांधी प्रतिमा पर क्षेत्राधिकारी रमन सिंह को संबंधित मांगों के विषय में मुख्यमंत्री के संबंध में ज्ञापन सौंपा जिसमें नगर पंचायत नगर पालिका के सदस्यों को मासिक मानदेय ₹10000 दिया जाए नगर पालिका नगर पंचायत के सदस्यों को ₹3000 मासिक पेंशन दिया जाए साथ ही उनका खाता खुलवा कर धन उपलब्ध कराया जाए जिससे वार्ड में सीधे विकास का कार्य सभी नगर पालिका नगर पंचायत सदस्य करा सकें एवं सदस्य की मृत्यु होने पर 2000000 रुपए परिवार के आश्रित को दिया जाए अन्य ग्रामीण सदस्य निर्वाचित ग्राम पंचायत बीडीसी डीडीसी सदस्यों को पेंशन वेतन मानदेय दिए जाने की व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री के संदर्भ में ज्ञापन प्रस्तुत किया इसीक्रम में डीपी इंसान, पूनम इंसान, अनुपम मौर्य, सूरज, चंदन, राजेश, प्रमोद एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे|