शाहदाना वली के स्तरवीं के कुल शरीफ़ की रस्म सादगी के साथ कमेटी के चंद मेम्बर ने अदा की

अकीदतमंदों की सहूलियत के लिये कुल शरीफ़ ऑनलाइन किया गया,घरो पर रहकर अकीदतमंद और मुरीदों ने दुआए माँगी,भूत प्रेत हसरत जादू तोना वा तमाम बीमारियों से हज़रत शाहदाना वली की दरगाह से लोगो को शिफ़ा मिलती हैं कुल शरीफ़ के वक़्त कोरोनावायरस से निज़ात के लिये खुसूसी दुआ की गई।

कुत्बे बरेली सरकार शाहदाना वली रहमतुल्ला के आस्ताने पर सरकार की स्तरवीं के कुल शरीफ की रस्म सादगी के साथ दरगाह कमेटी के चन्द लोगों की मौजूदगी में आली जनाब दरगाह तहसीनी के जा नशिने तहसीने मिलत सूफी रिजवान मिया ने सरकार शाहदाना वली के कुल शरीफ की फतह पड़ी कुल से पहले क़ुरआन ख्वानी व नतो मनकबत का नजराना मस्जिद के इमाम हाफिज मुशाहिद रजा ने मजार ए मुबारक पर पेश किया ,खान खाए निजामिया के गद्दी नशीन हजरत पाशा मियां निजामी ने बुजुर् गाने दीन की रूहानी जिंदगी पर रोशनी डालते हुए करामत ए ब्याह की सलातो सलाम का नजराना,सूफी रहमतुल्ला ने पेश किया दरगाह के मुतावल्ली सूफ़ी अब्दुल वाजिद खां नूरी ने दुनिया में फैले कोरोनावायरस के लिए खुसूसी दुआ की व हिंदुस्तान में अमानो अमन,भाईचारे के लिए भी दुआ की,इसी कड़ी में दिल्ली से आए हक सोसाइटी के मेंबर शाकिर खा वा मोबिन सिद्दीकी ने दरगाह पर चादर पोशी व गुलपोशी कर दुआएं मांगी,,कुल में मुख्य रूप से हाजी अबरार खा,जफर अली खान, साबरी,आज़ाद अंसारी,भुरा साबरी अब्दुल सलाम,मोहम्मद शान,शेजाद अंसारी,नौशाद,इरफान घोसी,युसूफ इब्राहिम ,जावेद खाआसिफ खान,परवेज खा,वसी खा,शानू घोसी, हनीफ मिया, फरहत अली खा,आदि सहित लोग मौजूद रहे।

मीडिया प्रभारी वसी अहमद वारसी ने बताया कल,31,मई को बाद नमाजे असर 5:30 बजे हजरत केले शाह बाबा के कुल शरीफ कि फतह बड़ी सादगी के साथ होगी

मीडिया प्रभारी

वसी अहमद वारसी
मो,9258781785

 

बरेली से मुशाहिद रज़ा ख़ान की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: