ग्रेजुएट के लिए मौका SBI में नौकरी पाने का चान्स, 8904 पदों पर निकली बम्बर भर्ती
नई दिल्ली। नौकरी की तलाश करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। भारत के सबसे बड़े बैंक State Bank of India (SBI) ने क्लर्क पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यदि आप भी एसबीआई में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- SBI में 8904 पदों पर निकली है नौकरी
- 3 मई तक ही कर सकते है SBI में नौकरी के लिए आवेदन
- ग्रेजुएट भी कर सकते हैं अप्लाई
भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी :
पद का नाम : क्लर्क
पदों की संख्या : 8904
महत्वपूर्ण तिथि :
– आवेदन करने की अंतिम तारीख 3 मई।
– प्री एग्जाम का आयोजन जून 2019 में किया जाएगा।
– मेन एग्जाम 10 अगस्त को आयोजित किया जाएगा।
योग्यता-
एसबीआई क्लर्क 2019 पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थियों के पास आईडीडी की ड्यूल डिग्री किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से होनी चाहिए।
आयु-सीमा : 20-28 वर्ष तक
फीस-
एसबीआई क्लर्क 2019 पदों पर आवेदन के लिए जनरल कैटेगरी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थियों को 750 रुपए फीस देने पड़ेंगे। जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों को 125 रुपए फीस देने पड़ेंगे।
ऐसे करें आवेदन :
इच्छुक उम्मीदवार एसबीआई बैंक के बेवसाइट https://www.sbi.co.in/careers या https://bank.sbi/careers-latest Annoucement/Current Openings पर देखें।
यह भी लिंक चेक करें : https://ibpsonline.ibps.in/sbijascapr19/