कंकरबाग में जलजमाव से जूझ रहे लोगों के बीच पहुंचे तेजस्वी यादव
पिछले 5 दिनों से बारिश के बाद बारिश के जलजमाव से जूझ रहे कंकड़बाग निवासियों के बीच आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, राजद प्रदेश अध्यक्ष श्री रामचन्द्र पूर्वे के साथ कंकड़बाग के अशोक नगर में जल जमाव से उत्पन स्थिति का जायजा लेने पहुँचे ।
इस दौरान कई घर मे जाकर जलजमाव को देखा और लोगों से उनकी समस्याओं को जानते हुए तेजस्वी यादव ने कहा 5 दिन हो गए अभी तक स्थानीय विधायक, मेयर, सीएम के द्वारा कोई ठोस पहल नहीं की गई है ,घर से पानी नहीं निकलने के कारण लोग घर से नहीं निकल पा रहे है। खाना बनाना मुश्किल है, नगर विकास मंत्री ने सदन में झूठ कहा था कि जलजमाव व नाला उड़ाई का काम कर लिया है।
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि बारिश के कुछ महीने पहले ही कंकरबाग के लगभग सभी मोहल्लों में नाला उड़ाही व नाला निर्माण का कार्य करवाया गया था। लेकिन हल्की-फुल्की बरसात में ही कंकरबाग नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है। उन्होंने कहा कि नाला उड़ाही और नाला निर्माण के नाम पर लाखों रुपए की बेईमानी की गई है जिसका नजारा आज कंकरबाग के हर गली मोहल्ले में देखा जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि अगर कंकरबाग के लोगों को इस जलजमाव से जल्द छुटकारा नहीं दिया जाएगा, तो हम इसके खिलाफ जबरदस्त आंदोलन छेड़ेंगे। आपको बता दे कि पिछले दिनों हल्की फुल्की बारिश के बाद ही कंकड़बाग के कई गली-मोहल्ले में जलजमाव की भयंकर स्थिति से PNI न्यूज़ एजेंसी के द्वारा लोगों को अवगत करवाया गया था और यहां के परेशानियों को कई चैनलों के माध्यम से लोगों के बीच दिखाया था ।
आज इसका परिणाम सामने देखने को मिला और नेता प्रतिपक्ष इस मामले को लेकर कंकरबाग के विभिन्न मोहल्ले में निरीक्षण करते नजर आए हम कह सकते हैं कि शायद अब कंकड़बाग के गलियों में जलजमाव की स्तिथि शायद खत्म हो जिससे कंकड़बाग के लोगों को बरसात में काफी राहत मिलेगी।
राजेश कुमार के साथ हैप्पी कुमार की रिपोर्ट