मौलाना तौक़ीर रज़ा खान की तरफ से सरकार निजामुद्दीन औलिया की बारगाह में पेश हुई चादर
दिल्ली स्थित विश्व प्रसिद्ध दरगाह हज़रत निजामुद्दीन औलिया साहब का 720वा उर्स मनाया जा रहा है जिसमे शुक्रवार को उर्स की रस्म अदा की गयी उर्स पाक के मुबारक मौके पर हर साल की तरह इस साल भी परम्परागत तरीके से नबीरे आला हज़रत क़ायदे मिल्लत व आई एम सी प्रमुख हज़रत मौलाना तौक़ीर रज़ा साहब की ओर से इत्तेहाद का पैगाम देते हुए दरगाह पर चादर पेश की गयी
आई एम सी के युवा प्रभारी फरहान रज़ा खान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली पंहुचा फिर हज़रत निजामुद्दीन औलिया साहब के सज्जादानशीन हज़रत हम्माद मिया निज़ामी साहब ने दरगाह हज़रत निजामुद्दीन औलिया साहब मे मौलाना तौक़ीर रज़ा सहाब की तरफ से भेजी हुईं चादर पेश की और फिलिस्तीन के मुसलमानो के लिए व हज़रत तौक़ीर मिया साहब की सेहत व तंदरुस्ती और कामयाबी के लिए व मुल्क में अमन, चैन, भाईचारे की खुसूसी दुआ की गयी फरहान रज़ा खान, नोमान रज़ा खान, शहज़ाद पठान नियाज़ी, रिज़वान हुसैन अंसारी, रहबर अंसारी, निज़ाम कुरैशी, मोहसिन पठान, इमरान खान, रेहान खान, बरेली से दिल्ली हज़रत निजामुद्दीन औलिया साहब के मज़ार पर चादर लेकर पहुचे
मालपानी