चापाकल गड़वाने को लेकर पड़ोसी युवक ने महिला को पीट कर किया जख्मी
जमुई।।टाऊन थाना क्षेत्र अंतर्गत हरला गांव में दबंग युवक ने एक महिला की पिटाई कर दी।जिस दौरान महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी।घायल महिला को परिजनों ने टाऊन थाना लेकर आया जहाँ थाना प्रभारी ने पहले इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार टाऊन थाना के हरला गांव निवासी रामजला मंडल की पुत्री झुनकी देवी को इसी गांव के दो पड़ोसी युवक गोपाल रजक और विकास रजक ने पीट कर जख्मी कर दिया।महिला ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार की शाम उक्त महिला के दरवाज़ा के सामने चापाकल गाड़ा जा रहा था जिसे महिला के द्वारा मना करने पर गोपाल रजक और विकास रजक ने महिला की जमकर पिटाई कर दी।और खंती से महिला के पैर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।महिला के द्वारा टाऊन थाने में दोनो युवकों पर मामला दर्ज कराया गया।