केपटाउन टेस्ट: भारतीय टीम की अब होगी अग्नि परीक्षा
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया पर अफ्रीका में अपने रिकॉर्ड को सुधारने की जिम्मेदारी है, तो साउथ अफ्रीका के सामने विश्व की बेहतरीन टीम है।
भारतीय टीम का यह सातवां द.अफ्रीकी दौरा है। इससे पहले टीम इंडिया 6 बार अफ्रीका का दौरा कर चुकी है, लेकिन हर बार उसे शिकस्त ही झेलनी पड़ी। द.अफ्रीका ने 6 में से 5 सीरीज जीती हैं, जबकि एक सीरीज ड्रॉ रही। इसका मतलब है कि भारतीय टीम कभी द.अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है। आंकड़ों की नजर से देखें तो दोनों देशों के बीच 33 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 10 और द.अफ्रीका ने 13 मैच जीते हैं। 10 मैच ड्रॉ रहे। भारत द. अफ्रीका में पिछले 17 प्रयासों में सिर्फ 2 ही टेस्ट मैच जीत पाया है।
बात दे भारत ने पिछली नौ टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज कर ऑस्ट्रेलिया के लगातार नौ टेस्ट सीरीज जीतने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की है. भारत ने 2015 से कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी है. अब उसके पास साउथ अफ्रीका को हराकर वर्ल्ड रिकॉर्ड 10 टेस्ट सीरीज बैक टू बैक जीतने का मौका है. ऐसे में विराट कोहली से उम्मीद होगी कि वो साउथ अफ्रीका में जीत के सूखे को खत्म करें।
टीमें (संभावित) – भारत: मुरली विजय, शिखर धवन/केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा/हार्दिक पांड्या, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी।
दक्षिण अफ्रीका : डीन एल्गर, ऐडन मार्करैम, हाशिम अमला, फॉफ डु प्लेसिस (कप्तान), एबी डीविलियर्स/टेम्बा बावुमा, क्विंटन डी कॉक, आंदिले फेहलुकवायो/क्रिस मॉरिस, वर्नोन फिलेंडर, कगिसो रबाडा, मोर्ने मॉर्केल/डेल स्टेन, केशव महाराज।