सेंट्रल जेल में डीएम, एसएसपी का छापा !
छापे के दौरान जेल से चाकू, खाना बनाने के उपकरण बरामद ! बरेली सेंटर जेल में ज़िला अधिकारी और एसएसपी ने की छापे मारी कार्यवाही !
2 एडीएम 4 एसडीएम 2 एडिसनल एसपी 3 कम्पनी पीएसी व 3 सीओ के 6 एसएचओ के साथ की छापे मारी कार्यवाही , कार्यवाही से जेल में हड़कंप ! सेंट्रल जेल में बंद है आतंकवादी और माफिया डॉन बबलू श्रीवास्तव ! छापे के दौरान जेल से चाकू ,खाना बनाने के उपकरण बरामद ! इज़तनागर थाना क्षेत्र के नैनीताल रोड पर स्थित है सेंट्रल जेल ।