केंद्र व राज्य सरकार किसान विरोधी सरकार : रघुवंश प्र० सिंह ( राजद )
पटना स्थित राजद प्रदेश कार्यालय मैं संवादाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार के किसानों को msp नहीं मिले रहा है.
बिहार के किसान परेशान है । सरकार गेहू और मक्के की खरीद नही कर रही है, ऐसे में सरकार बिहार को जल्द सूखा ग्रस्त घोषित करना चाहिए वहीं रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा केन्द्र और राज्य की सरकार किसान विरोधी सरकार है ।
राम विलास पासवान और राधा मोहन सिंह , दोनों बिहार से होके भी बिहार के लिए कुछ नही कर रहे हैं।
राजेश कुमार के साथ हैप्पी कुमार की रिपोर्ट