सीबीएसई ने सोशल मीडिया पर नोटिस जारी कर दिया और कहा दोबारा नहीं देना पड़ेगा फिजिक्स और इकोनॉमिक्स का पेपर,
नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर सीबीएसई की ओर से दोबारा 12वीं के फिजिक्स और इकोनॉमिक्स के पेपर लिए जाने की खबरों पर सीबीएसई ने लगाम लगा दी है। सीबीएसई की ओर से जारी एक नोटिस में इस तरह की खबरों को फर्जी बताया गया है
और कहा है कि कि बोर्ड ने दोबारा परीक्षा करवाने का फैसला नहीं किया है। साथ ही सीबीएसई ने स्टूडेंट्स को इस तरह की अफवाहों से सावधान रहने को कहा है।
सीबीएसई की ओर से जानकारी जारी होने के बाद यह साफ हो गया है कि 12वीं इकोनॉमिक्स और फिजिक्स का पेपर दोबारा नहीं होगा और परीक्षार्थियों को अफवाह पर ध्यान देने की जरूरत नहीं हैं। परीक्षा के बाद अब उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट का इंतजार है, जो कि पिछले साल के मुकाबले इस बार जल्दी जारी कर दिए जाएंगे।हालांकि सीबीएसई ने परीक्षा के नतीजे जारी करने को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। पहले भी सीबीएसई नोटिस जारी कर स्टूडेंट्स को सावधान करता आ रहा है। हाल ही में सीबीएसई ने पेपर लीक के फर्जी वीडियों के लिंक भी जारी किए थे। सीबीएसई ने कहा था कि इंटरनेट पर कई वीडियो हैं जिनमें सीबीएसई के पेपर लीक होने का दावा किया गया है।